दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 चोरों को पुलिस ने दबोचा,5 नग मोटर सायकल जब्त
रायपुर। शहर के अलग-अलग स्थानों से 5 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर पास दो व्यक्ति सस्ते दाम में मोटर सायकल बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर सायबर सेल एवं थाना आजाद चौक की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों एवं वाहन को चिन्हांकित कर व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मनीष कुमार बघेल उर्फ मोनू एवं मनोज ताण्डी होना बताया। मोटर सायकल को थाना आजाद चौक क्षेत्र से चोरी करना बताया गया। आरोपियों द्वारा रायपुर शहर के आजाद चौक, गंज, मौदहापारा एवं आरंग थाना क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से कुल 5 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी मनोज ताण्डी पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों द्वारा चोरी किये गये समस्त पांचो वाहनों में थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 237/2021 धारा 379 भादवि., थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 247/2021 धारा 379 भादवि., थाना गंज में अपराध क्रमांक 252/2021 धारा 379 भादवि., थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 192/2021 धारा 379 भादवि. एवं थाना आरंग में अपराध क्रमांक 634/2021 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों से जप्त चोरी की दोपहिया वाहनों की सूची ।