The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 500000 लेने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय गांधी पिता प्रकाश चंद्र गांधी उम्र 42 वर्ष निवासी आमापारा कांकेर द्वारा आरोपी यशवंत सिन्हा प्रोपराइटर एडवांस्ड इंटरनेशनल की विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी द्वारा प्रार्थी को इंटरनेट के माध्यम से विज्ञापन प्रसारित कर मॉड्यूलर किचन की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 500000 ले लिया गया है आरोपी द्वारा प्रार्थी से संपर्क कर मॉड्यूलर किचन की फ्रेंचाइजी देने की बात बताया गया था जिससे कि आवेदक द्वारा आरोपी के खाते में फरवरी 2021 में 500000 रुपया जमा कराया गया था ₹500000 की राशि के भुगतान के बाद आरोपी द्वारा प्रार्थी को मॉड्यूलर किचन का कोई भी सामान की सप्लाई नहीं किया तथा प्रार्थी से संपर्क तोड़ लिया जांच पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपी यशवंत सिन्हा पिता रामाश्रय प्रसाद सिन्हा उम्र 35 वर्ष निवासी सुभाष चौक बिरगांव रायपुर को अंतर्गत धारा 420 भादवी में दिनांक 06/01/2024 को गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड स्वीकृत करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है गिरफ्तार आरोपी यशवंत सिन्हा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसके विरुद्ध धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 225/18 धारा 420 34 भादवी एवं थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 420 भादवी का अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *