विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर संजय राउत और राकेश टिकैट के बीच मुलाकात, अब चर्चाएं तेज
THEPOPATLALकिसान नेता राकेश टिकैट और राज्यसभा सांसद-शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में उनके आवास पर मुलाकात की है। मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है, जब प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और तारीखों का ऐलान हो चुका है। दोनों नेताओं ने दोपहर 12 बजे मुलाकात की। राजनीतिक समीकरणों ने रफ्तार पकड़ ली है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। शिवसेना उत्तर प्रदेश में 50 से 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुलाकात के बाद कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी।