सड़क दुर्घटना में कांकेर मसीही समाज के अध्यक्ष ने गवाई जान, वाहन चला रहे डॉक्टर हुए घायल

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। मंगलवार की रात्रि 8.30 बजे के आसपास चारामा के आगे कण्डेल व माहूद के बीच फिर एक सड़क दुर्घटना में कार सवार कांकेर मसीही समाज का अध्यक्ष पास्टर जालम सिंह उसेंडी की मौत हो गई वहीं वाहन चला रहे कांकेर के वरिष्ठ डॉक्टर प्रदीप क्लॉडियस को घायल अवस्था में धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी से कांकेर की ओर आ रही कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में कंडक्टर साइड पर बैठे पास्टर जालम सिंह उसेंडी की मौत हो गई। जबकि कार चला रहे कांकेर के वरिष्ठ चिकित्सक घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए चारामा के बाद धमतरी के मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके हड्डी में फैक्चर आया है।
कार क्रमांक सीजी 19 बीजी 1040 में कांकेर निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप क्लाडियस अपने मित्र जालम सिंह उसेण्डी के साथ निजी कार्य से धमतरी गये थे। कांकेर वापसी के दौरान नेशनल हाईवे पर राईस मिल के पास पहुंचे ही थे कि रात्रि करीबन 8.40 बजे सड़क पर खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 9013 जो कि गलत तरीके से खड़ी थी पर टकरा गयी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे डॉ. प्रदीप क्लाडियस वाहन के बलून के कारण बच गये व कंडक्टर साईड टक्कर होने के कारण बगल में बैठे जालम सिंह उसेण्डी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जालम सिंह उसेंडी पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए थे तथा डॉ. क्लाडियस के मित्र थे। घटना की खबर लगते ही चारामा पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 283, 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.