सरकारी स्कूलों में चल रहे अटैचमेंट को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू,2300 शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में चल रहे अटैचमेंट को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब तक प्रदेश में 2300 शिक्षकों का अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है। पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कड़ा निर्देश करते हुए गाइडलाइन तय की थी। जानकारी मिली है कि अगले विधानसभा सत्र में कुछ विधायकों ने शिक्षकों के अटैचमेंट को लेकर भी प्रश्न पूछा है। इसके पहले स्कूल शिक्षा विभाग अपना जवाब मजबूत बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है।वहीं ऐसे शिक्षक जो शिक्षक विहीन स्कूल या एकल शिक्षक स्कूल में अटैच हैं, उन शिक्षकों का स्थाई रूप से स्थानांतरण करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रस्ताव भेजा गया है। बताया जाता है कि ऐसे स्कूल जहां पर शिक्षकों की संख्या कम है या शिक्षक अटैच होकर पढ़ा रहे हैं, वहां उनकी जरूरत को दखते हुए औपचारिक तरीके से उनका स्थानांतरण आदेश जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.