The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने श्यामनगर में निकली जनजागरूकता रैली

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम :- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी पर्व का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु ग्राम पंचायत श्यामनगर के विभिन्न संगठनों द्वारा शुक्रवार को गांव में तिरंगा रैली निकालकर जनजागरूकता के प्रसार का कार्य किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों,स्कूली बच्चे,व्यापारी संघ,महिला कमांडों दल,मितानिन,आंगनबाड़ी, समर्पण ग्रुप,जरई श्यामसुंदर समिति सहित ग्रामवासी आन-बान-शान से हाथों में तिरंगा थामे निकले और देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने व तिरंगे का पूर्ण सम्मान करने का आह्वान किया और जिनके घरों में तिरंगा लग चुका है उन्हें सम्मानित किया गया। विदित हो कि पूरे भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराया जाएगा इस पुनीत कार्य में ग्राम पंचायत श्यामनगर के आमजन बहुत ही जागरूक हैं तथा अपने कार्यों से अन्य गाँव के लोगों में जागरूकता का प्रसार कर रहे हैं। सबने मिलकर आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक इस कार्य में आगे आए और पूरा देश हर घर तिरंगा फहराए जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। उक्त जागरूकता रैली बस स्टैंड श्यामनगर गांधी चौक से शुरू हुई व ग्राम भ्रमण करते हुए शीतला माता मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम सभी को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अपने घरों पर हमारी एकता व अखंडता का प्रतिक राष्ट्रीय ध्वज लहराना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस आह्वान को हमें सब मिलकर सार्थक बनाना है जिसके लिए प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य का पालन करें तथा अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रेमलाल साहू ने कहा कि देश की आन-बान-शान के परिचायक भारत की अस्मिता के प्रति तिरंगे का नियमानुसार सम्मान करेंगे। साथ ही सभी लोग झंडा संहिता का पालन करें। इस अभियान के माध्यम से लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में जागरूकता व आचरण में देशभक्ति की भावना जागृत की जायेगी। इस अभियान का हिस्सा बने और घरों पर ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। इस दौरान जागरूकता रैली में
ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्यामू निषाद,कृषलाल साहू,सेवाराम साहू,शिक्षक तिलक ध्रुव,कनक साहू,दुर्गा भारतद्वज,किर्तन साहू,प्रमोद साहू,पंच मदन साहू,सोमनाथ साहू,डायमंड साहू,परमेश्वर साहू,राजू सेन,कमलेश साहू,अर्जुन मानिकपुरी,सागर साहू,तोरण वर्मा,जयंतरु,दीपक वर्मा,देवा,सागर,हरिशंकर,सौरभ,अप्पू,चंद्रकांत,बेदराम,ईश्वर साहू,मोहित साहू,प्रीतम साहू,ख़िरमोहन,संजू,रामस्वरुप साहू,भीषम,महिला कमांडो प्रेमिन निषाद,मितानिन कुमारी बाई,केशर साहू,सुशीला वर्मा,मनोज निर्मलकर,जित्तू सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *