The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

रायपुर और भिलाई मिले मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज

Spread the love

रायपुर। रायपुर और भिलाई में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ में अभी मंकीपॉक्स जांच की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है। रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती 14 साल का बालक कांकेर जिले का निवासी है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं भिलाई का संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव भी निकला है। मंकीपॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मंगलवार को रायपुर और भिलाई में एक-एक संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें मंकीपॉक्स के लक्षण हैं। रायपुर में मिला बच्चा बच्चा कांकेर जिले के एक गांव का है। उसे त्वचा रोग के इलाज के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने बच्चे को आइसोलेट कर दिया है। उसके सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। डाक्टरों ने बच्चे की ट्रैवल हिस्ट्री जांची है। वह प्रदेश से बाहर नहीं गया। किशोर पुरानी बस्ती इलाके में रहता था, उसके साथ कुछ और बच्चे रहते हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है । दुर्ग जिले के जुनवानी भिलाई में भी मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज के शरीर में लाल दाने व सूजन की शिकायत है, जिसके बाद उसने शंकराचार्य हॉस्पिटल में सोमवार को टेस्ट कराया गया था। संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव निकला है। डॉक्टरों का कहना है कि सैंपल पुणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा। राज्य नोडल अधिकारी इंट्रीग्रेटेड डिसिज सर्विलेंस प्रोग्राम डॉ. धमेद्र गहवई का कहना है कि प्रिकॉशन के तौर पर मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। पुणे से सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी। तब तक पूरी एहतियात बरती जाएगी।

डॉक्टरों के मुताबिक मंकीपॉक्स वायरल बीमारी है। मरीज के पूरे शरीर या कुछ हिस्से में चेचक जैसी फुंसियां निकल आती हैं। इनकी वजह से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। मंकीपॉक्स के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, मांसपेशी में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, थकावट, गले में खराश, खांसी होती है। किसी भी उम्र वालों को बीमारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *