The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राजिम मेला: रोको अउ टोको अभियान,करीब 1 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचा कोऱोना बचाव का सन्देश

Spread the love
“संतोष सोनकर जर्नलिस्ट”

राजिम। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, यूनिसेफ और वी द पीपल के माध्यम से जिला कलेक्टर नम्रता गांधी के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध राजीव माघी पुन्नी मेला में स्वयंसेवकों ने युवा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए रोको अउ टोको अभियान के अंतर्गत कोरोना बचाव हेतु आवश्यक सन्देश जन-जन तक पहुंचाया। इसके अंतर्गत कोरोना उपयुक्त व्यवहार पालन और कोरोना टीकाकरण को लेकर आम जनता को बताया गया। एक अनुमान के मुताबिक़ करीब 1 लाख से अधिक लोगों तक कोऱोना बचाव का सन्देश पहुंचा। मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को कोरोना उपयुक्त व्यवहार पालन के लिए जो परामर्श दिया गया, टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसे अपनी आदत में डालने के लिए जो अभियान चलाया गया, उसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखना प्रारंभ हुआ है। स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद और यूनिसेफ के माध्यम से रोको अउ टोको टीम संक्रमण की कड़ी को छोड़ो और तोड़ो थीम के अंतर्गत रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बीते 16 फरवरी से 1 मार्च तक कोरोना बचाव हेतु व्यवहार एवं दूसरे टीके के प्रति प्रेरित किया गया। अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने रैली, डोर तो डोर कैंपेनिंग, वन-टू-वन परामर्श, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न तरह के भेष-भूषा, पोस्टर बैनर वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास्क व सेनेटाइजर वितरण, जागरूकता संबंधित थैला वितरण, कोरोना मंडली जैसी अनेक गतिविधियां की गई। उन्होंने मास्क नहीं पहने लोगों को न सिर्फ टोका बल्कि बड़ी आत्मीयता से उन्हें दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। इसमें शासन के सभी विभाग का भी सहयोग स्वयं सेवको को प्राप्त हुआ। स्वयंसेवकों के लगातार जागरूकता कार्यक्रम को देखते हुए जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न, जिला जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ रीना लक्ष्मी ठाकुर, यूनिसेफ सी 4 डी विशेषज्ञ अभिषेक सिंह व सी 4 डी कंसलटेंट चंदन कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने स्वयं सेवकों के कार्यों को देखते हुए बधाई ऑर शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी प्रकार से अपनी सेवा देते हुए सामाजिक हित में कार्य करने की बात कही। महाशिवरात्रि के दिन अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज टीम से नोडल मनीष कश्यप और राज्य समन्वयक मंजीत सिंह ने स्वयंसेवकों के अनुभवों को जाना और उनके अनुभवों के संकलन करने के दस्तावेजीकरण की बात कही। जिस प्रकार से स्वयंसेवक इस अभियान को जोरों शोरों से चलाया राष्ट्रीय स्तर पर यूनिसेफ इंडिया द्वारा स्वयंसेवकों के कार्यों को अपने सोशल मीडिया में जगह प्रदान की। पूरे अभियान में मुख्य रूप से निखिल कुमार साहू, ज्योति साहू, विजय बेहरा,करुणा,देव,ललित, परदेसी ध्रुव, तुलसी साहू, भजन मांझी, नागेंद्र कुमार,राकेश डहरे, जीतेश कुमार, योगिता शर्मा, चितेश्वर साहू, जयंत सेवाई, रमन साहू, भावना निषाद, पूजा निषाद, स्वाति सोनवानी, अक्षत अग्रवाल, चंद्रशेखर, पूरन, जितेश, विक्रम, गुंजन, देवश्री सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। साथ ही इन सभी गतिविधियों और स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करने के लिए गरियाबंद और धमतरी जिले के जिला मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर क्रमशः श्री तेजराम सारथी व कु. स्वाति शेरपा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *