The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

नवागांव पंचायत में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का हुआ गठन, वीरेंद्र साहू बने अध्यक्ष

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। छत्तीसगढ़ सरकार सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, समरसता को सबल बनाने की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन ग्राम पंचायत नवागांव (थुहा) में हुआ। ज्ञात हो कि आज से कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना में युवाओं की भागीदारी हेतु नगर निगम, नगर पालिका नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 18 से 40 वर्षों के महिला/पुरुषों का आवेदन आमंत्रित कराया ततपश्चात गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें नगर निगम पहले उसके बाद ग्राम पंचायत में गठन की प्रकिया हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम पंचायत नवागांव थुहा में नोडल अधिकारी योगेंद्र पटेल एव पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में सर्वसम्मति से वीरेंद्र साहू को अध्यक्ष, मनीष साहू, उपेंद्र साहू एवँ हीरामणि साहू को उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बीरबल मानिकपुरी सचिव मोनेश साहू संयुक्त सचिव कामता साहू एव राजकुमार साहू को चुनकर मितान क्लब का गठन किया गया। जिसमें 33 सदस्यों के समुह ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष विरेन्द्र साहु तथा उपाध्यक्ष मनीष साहु, उपेन्द्र साहु एंव श्रीमती हिरामणी साहु को बनाया गया। इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद में बिरबल मानिकपुरी, सचिव -मोनेश साहु , सयुक्त सचिव-कामता साहु एंव भामा साहू ,राजकुमार साहु को चुना गया कुल 33 सदस्यों के इस समूह में है। युवा मितान क्लब का मुख्य उद्देश्य गांव में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवँ नए नए संरचनात्मक कार्यों को कर गांव एव समाज मे जागरुकता एवँ भाई चारा को विकसित करना है। तत्पश्चात सभी चुनें हुए सदस्यों में प्रमुख रूप से भीखम साहु, जयप्रकाश साहु, धंनजय साहु , , कुंती साहू, कृष्णा तारक नेतराम साहु एंव मोंटु साहु ,नरेंद्र मानिकपुरी टीकम, आशीष, जितेंद्र, दशरत रोशन, मुरली, खुमान,कविता, हेमलता, खोमिन, तारणी,गणिका, जानकी जिसे ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज जयराम साहू, सचिव तुसार जान पंच देवगन साहू, टीकम साहू ने गुलाल लगाकर गांव के उत्तरोत्तर प्रगति एव समरसता को बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *