ग्राम पंचायत बगदेही में राजीव युवा मितान क्लब का हुआ गठन, जितेन्द्र साहू बनें अध्यक्ष..
”दीपक साहु की रिपोर्ट”
कुरूद। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने हेतु कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदेही में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जितेन्द्र साहू अध्यक्ष, विनय साहू, हेमिन साहू उपाध्यक्ष, उमाशंकर साहू सचिव, अमित साहू कोषाध्यक्ष, उत्तरा ध्रुव, पुष्पा साहू संयुक्त सचिव चुने गए। गठन की प्रक्रिया में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सभी सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस दौरान रूपन कुमार साहू नोडल अधिकारी, सरपंच रामचन्द्र साहू,उपसरपंच नरसिंग साहू, सचिव हिमेशवरी साहू, पंच रामसाय साहू, पंच सोमनाथ साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे, और नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया।

