चौबेबांधा बासीन हसदा न.2 में 26 से रामायण सम्मेलन शुरू
राजिम । अंचल के गांव चौबेबांधा,बासीन एवं हसदा नं. 2 में 26 मार्च दिन शनिवार से छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रामायण सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इन तीनों गांव में प्रदेश के ख्याति प्राप्त 27 मंडलिया प्रस्तुति प्रदान करेंगे। इनमें से बासीन में रामायण प्रतियोगिता होगा तो चौबेबांधा एवं हरदा नंबर दो पर सम्मेलन कार्यक्रम होगा। आयोजन समिति के संतोष कुमार सोनकर, कुलदीप सेन, पुरुषोत्तम ने बताया कि 26 मार्च को जल कलश यात्रा के साथ ही अतिथि उद्बोधन होगा और कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। मंडली प्रस्तुति के प्रथम दिन 27 मार्च दिन रविवार को पाली, गरियाबंद, नरतोरी बागबाहरा, पारागांव अभनपुर, कुंरा रायपुर, मकेश्वर धमतरी, बोकरा बालोद, राजपुर मगरलोड, सिकारीपारा बालोद। 28 मार्च दिन सोमवार को बागबाहरा, करमापटपर, रातापायली, चिखली, करमदा बलौदाबाजार, गुढ़ियारी रायपुर, भाटागांव कुरुद, कोकड़ी, भोजली धमतरी। 29 मार्च दिन मंगलवार को पुरानी बस्ती रायपुर, कन्हारपुरी बालोद, पोटियाडीह, बागबाहरा, गोड़री, डांडेसरा, हाराडुला उत्तर बस्तर,, धनोरा, कुंदरूपारा बालोद की मंडली प्रस्तुति देगी। इन तीनों जगह आयोजन की तैयारी चल रही है। मंच के साथी स्वागत द्वार एवं 14 दिन रुको सजाया जा रहा है। शुभारंभ से लेकर चारों दिवस राम नाम की अविरल धारा बहेगी।