संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के अनुरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार बिमार जरूरतमंद को दस लाख सत्तर हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की मूक-बधिर बालिका कुमारी योग्यता जैन पिता श्री सनत कुमार जैन को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, किडनी की बिमारी से पीड़ित शक्ति परासर को 2 लाख 70 हजार रुपए, कैंसर की बिमारी से पीड़ित ओमप्रकाश अवस्थी को दो लाख रुपए , एवं किडनी की बिमारी से पीड़ित अजय श्रीवास्तव को इलाज हेतु 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की गई । इस अवसर पर आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले पीडीतोंं ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस संवेदनशीलता से आर्थिक सहायता प्रदान की है। उसके लिए हम सभी आदरणीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं एवं हमारे सक्रिय एवं हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने संवेदनशीलता से हमें आर्थिक सहायता प्रदान करने में मदद की सभी हितग्राहियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अब उनके इलाज की समुचित व्यवस्था हो सकेगी विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहृदयता है की उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान की है हमारे प्रदेश में अब समुचित उपचार के बिना किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”