यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ ताबतोड़ कार्यवाही,हजारों रुपयों का समन शुल्क की वसूली

Spread the love

जगदलपुर। यातायात पुलिस के द्वारा आज रविवार को शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ ताबतोड़ कार्यवाही की है। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने इन ऑटो चालकों से हजारों रुपयों का समन शुल्क भी वसूल किया है।
यातायात टीआई कौशलेश देवांगन ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश पर आज यातायात पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 40 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इस दौरान यातायात पुलिस ने शहर के व्यस्तम इलाके संजय मार्केट रोड और गोल बाजार रोड में बीच सड़क रुककर सवारी नही बैठाने, वर्दी पहनने और हमेशा वाहन के कागजात वाहन में ही रखने की सलाह दी। वहीं पुलिस ने गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 6 और खतरनाक तरीके से ऑटों चलाने वाले 2 चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस को जब्त किया गया है। साथ ही इन चालकों के लाइसेंस को तत्काल निरस्त करने हेतु आरटीओ कार्यालय में भेज दिया गया है। यातायात टीआई ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही अभी आगामी दिनों तक जारी रहेगी।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.