शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के संबंध में सभी बीईओ, डीडीओ प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न
कोरबा। लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त निर्देशानुसार शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जी. पी भारद्वाज द्वारा समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं डीडीओ प्राचार्य का बैठक कन्या शाला कोरबा में लिया गया। बैठक में सभी शिक्षकों की जानकारी सीजी स्कूल पोर्टल में अपडेट करते हुए रिक्त पद एवं समस्त प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए सावधानीपूर्वक कार्य करने को निर्देशित किया। जिसमें शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन सीजी स्कूल पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार होगा। इस संबंध में शिक्षक अपना संपूर्ण जानकारी सीजी स्कूल के अपने लॉगइन आईडी पासवर्ड से देखते हुए आवेदन कर सकते है । जिला शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने बताया कि शिक्षक की जानकारी में सुधार किया जाना है तो वह अपने डीडीओ (आहरण संवितरण अधिकारी) से तत्काल संपर्क कर जानकारी सुधार कराने के तत्पश्चात स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्थानांतरण के लिए रिक्त पद के संबंध में सीजी स्कूल होटल में ही समस्त जानकारी उपलब्ध है कोई भी आवेदन करता रिक्त होने की स्थिति में ही उस स्कूल में स्थानांतरण हेतु आवेदन कर सकता है । यदि रिक्त पद नहीं है तो वह उस स्कूल के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात कारवाही के संबंध में आवेदन क्रमांक के आधार पर शिक्षक अपने सीजी स्कूल पोर्टल में लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं। स्थानांतरण के संबंध में समस्त कार्यवाही शासन स्तर से किया जाएगा।