मणिपुर में हिंसा को ले मसीही समाज ने शांति कायम करने रैली निकाल राष्ट्रपति से लगाई गुहार सौपें ज्ञापन

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। मणिपुर में हिंसक घटनाएं व दो आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को ले आज सर्व मसीही समाज द्वारा रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से मसीही समाज ने कहा है कि मणिपुर में जिस प्रकार से लगातार पिछले दो माह से हत्या, बालात्कार तोड़फोड़ एवं आगजनी तथा महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाने जैसे साम्प्रदायिक व हृदय विदारक घटना पूरे देश के समाने आई है ऐसी घटनाओं से पूरा देश शर्मसार है वहीं आदिवासी महिलाओं को अपमानित किया गया है । इस घटना के अमानवीय कृत्य से हमारे बहन बेटियों के साथ ही साथ हमारे संपूर्ण देश के नारी जगत का अपमान है ।इस प्रकार की घिनौनी कृत्य का सर्वमसीही समाज जिला कांकेर कड़ी से कड़ी निन्दा करता है ।तथा उक्त घटनाओं को जल्द रोक लगाकर मणिपुर में शांति व्यवस्था बनाने की बात कही हैं। इस घटना की जांच कर जो भी दोषी पाये जाते हैं, उनपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने की बात कही है वहीं राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में आवश्यक पहल करने की भी बात कही है।इस रैली में जिलाध्यक्ष मसीही समाज चैनुराम पटेल, अध्यक्ष मसीही समाज सिद्धान्त चंद्रा, पा. हाबिल मसीह,उपाध्यक्ष पा. राजकुमार देवांगन, सहसचिव पा. गुणोनिधि बेसरा, कोषाध्यक्ष पा. गौतम हालदार, पा. प्रदुमन मेश्राम,कार्यकारिणी सदस्य पा. एबिल वर्गीस, नीरज जोफर, पा. ओ. एस. एलियास, पा. चैन पटेल, पा. जोहन जगत, डॉ प्रदीप क्लॉडियस, धनराज मरकाम, पा जैलेंद्र मुर्गो, शैलेश मंडावी उमेश, मंडावी, तिलक मरकाम, पा केजू नरेटी, प्रहलाद साहू, प्रशांत पटेल, श्रीमनु साहू पा अरविंद कोड़ोपी, पा रामकुमार बेनपा, श्री सियाराम हुपेंडी, पा सनऊ गोटा, पा घनश्याम हिरवानी, ज्योति कोर्राम, सरोज, रजनी, अंकिता सहित बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.