बिलासपुर एसपी ऑफिस में 15 लाख रुपए का पीएफ फंड गबन, फंड शाखा प्रभारी व हेड कांस्टेबल पर केस

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर । एसपी आफिस में 15 लाख रुपए का पीएफ गबन करने वाला आरोपित हेडकांस्टेबल के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपित हेडकांस्टेबल को गिरफ्तार किया। गबन में शामिल दूसरी महिला एएसआई फरार हो गई है। पुलिस उसकी तालाश कर रही है।
एसपी कार्यालय में फर्जी तरीके से पीएफ निकालने के मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को जांच के निर्देश दिए थे। एसपी आफिस में फंड प्रभारी एएसआई मधुशीला सुरजाल पर पुलिसकर्मियों के पीएफ खाते से 15 लाख रुपए निकालकर गड़बड़ी करने का आरोप था। पैसे बेलगहना चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव के खाते में बार-बार जमा हुए थे। जांच प्रतिवेदन में गबन की पुष्टि भी हुई। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है।
फंड प्रभारी एएसआई मधुशीला सुरजाल फरार है। मधुशीला के पति नक्सली हमले में शाहिद हुए थे। फिर उसे अनुकंपा में नौकरी मिली थी। जांच में जो बिल पेश किए गए थे सभी का एसबीआई ब्रांच से सत्यापन कराया गया। इसमें सभी में फर्जी सील होने की जानकारी मिली। फरार एएसआई को पकड़ने पुलिस सरईपाली गई तो पता चला वह उड़ीसा भाग गई है।
एसपी ने गड़बड़ी का किया खुलासा
एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा के फाइलों की जांच की थी। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने फंड शाखा में पदस्थ एएसआई मधुशिला को पूछताछ किया। तब गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद एएसआई को हटा दिया गया।
हेड कांस्टेबल पर पहले से है केस दर्ज
हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास के खिलाफ महिला ठेकेदार ने शादी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव की अनुसार जमानत होने के बाद एएसआई मधुशीला सुरजाल व संजय एसपी आफिस के पीएफ घोटाले की रकम से देश में घूमने निकले थे। बताया जा रहा है दोनों ने अय्यासी में काफी पैसे उड़ाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.