The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बोरतलाव पुलिस द्वारा निजात के संदर्भ में चलाया गया विशेष अभियान

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव। स्कूली छात्र छात्राओं को निजात अभियान के संबंध में किया गया जागरूक । कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत सायबर क्राईम, गुड टच-बेड टच, ऑनलाईन धोखाधड़ी, यातायात,कोविड प्रोटोकोल आदि के संबंध में किया गया जागरूक । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशानुसार,अति.पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में आज बोरतलाव हायर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा निजात अभियान के संबंध में फलैक्स बैनर के जरिये विस्तृत जानकारी दी गई जिसके तहत गांजा,ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया गया इस संबंध में बच्चों को खुद जागरूक रहते हुये अपने साथी परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरूक करने समझाया गया। इसके अलवा के कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत सायबर काईम, गुड टच-बैड टच, ऑनलाईन धोखाधड़ी,यातायात,कोविड प्रोटोकाल आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किये जाने की समझाई दी गई। शाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को उपस्थित शिक्षकों के समक्ष वर्तमान परिस्थितयों देखते हुये युवावर्ग को शिक्षा के महत्व को गंभीरता से लेते हुये शिक्षा ग्रहण करने ओर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान शाला के प्राचार्य , कगण,बालक बालिकाये एवं थाना बोरतलाव से निरीक्षक अब्दुल समीर, उप निरीक्षक पिल्लुराम मण्डावी आदि स्टाफ़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *