The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रेखचंद जैन व सफीरा साहू को जन समस्यायें नज़र नही आती- राजपाल कसेर झूठी राजनीतिक श्रेय लेने में आगे रहते है

Spread the love

जगदलपुर। दंतेश्वरी वार्ड के भाजपा पार्षद राजपाल कसेर ने कहा है कि विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू को जनता की समस्यायें नजर नहीं आती और न जनसमस्याओं को दूर करने प्रयास होता है। लेकिन राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ में आगे रहते है। श्री कसेर ने कहा कि दंतेश्वरी वार्ड एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में लगभग 4 माह से पानी की समस्या वार्ड में बनी हुई थी, पानी की समस्या को देखते हुए पानी टंकी के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जिसको देखते हुए निगम द्वारा वार्ड में 2 बोर किया गया, जो फेल हो गये। बाद में वार्डवासियों के साथ भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता एवं दोनों वार्ड के पार्षदों के द्वारा निगम का घेराव भी किया गया। जिसको देखते इसी तारतम्य में शनिवार 28 मई को वार्ड में बोर खनन का कार्य का भूमि पूजन कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन एवं मेयर सफीरा साहू, निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने करवाया लेकिन उस जगह बोर फिर फेल हो गया। फिर दूसरे जगह में बोर का कार्य राजपाल कसेर द्वारा पानी चेक करवाने के बाद प्रारंभ कराया गया, जहाँ बोर सफल रहा। पार्षद श्री कसेर ने कहा कि कांग्रेस विधायक एवं प्रशासन के द्वारा जो भूमि पूजन कराया गया था वह कार्य सफल नहीं हुआ,वार्डवासियों की मन्नत,प्रार्थना एवं दुआओं से आज वार्ड में पानी की सुविधा मिल पायी है। इसका झूठा श्रेय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा लेने का प्रयास किया गया,जो सरासर गलत है। ऊल्टे जल समस्या से बुरी तरह प्रभावित दोनों वार्ड में भाजपा का पार्षद होने के कारण समस्या दूर करने में भेदभाव किया गया, जिसका खामियाजा दोनो वार्ड के लोगों को बीते 4 माहीने भुगतना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *