The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी लगवाने के नाम पर रिटायर्ड बीएसपी कर्मी से लाखों की ठगी,मामला दर्ज

Spread the love
“मनीष कुमार की रिपोर्ट”

भिलाई। दुर्ग जिले में जेपी सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे, दामाद, और कामवाली के पति सहित 7 लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगों को 7 लाख रुपए दिलवाए थे। रुपए पाने के बाद वह नौकरी लगवाने की जगह उन्हें इधर-उधर घुमाने लगे। जब उन्हें ठगे जाने के अहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई। बंशी विहार कॉलोनी बोरसी निवासी सुरेश चंद सिंगोरे भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। 18 जून 2019 को उन्होंने कहा कि जेपी प्लांट में साल 2019-20 की विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली हैं। उसकी अधिकारियों से पहचान हैं। वह उनसे कहकर नौकरी लगवा सकता है। उसके बहकावे में आकर सुरेश चंद सिंगोरे ने अपने बेटे कृष्णा सिंगोरे, दामाद मिथलेश प्रसाद, भाई राजेंद्र सिंगोरे, मित्र बीपी महोबे के बेटे इतेश महोबे, काम वाली के पति अमित डेहरे और दामाद के भाई हमू भारद्वाज से उनकी नौकरी लगवाने की बात कहकर 7 लाख रुपए दिलवा दिए। यह रकम उन्हें नगद और चेक के माध्यम से दी गई थी। बाद में जब किसी की भी नौकरी नहीं लगी तो परिजनों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *