जलवायु परिवर्तन एवं जन स्वास्थ्य के प्रति पंचायतो की भूमिका को सुदृढ़ करने कुरूद विकासखंड के सरपंचों एवं पंचो को दिया जा रहा प्रशिक्षण
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरूद। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र के द्वारा प्रदेश के ग्राम पंचायतो को जलवायु परिवर्तन एवं जन स्वास्थ्य के प्रति पंचायतो की भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचो को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कुरूद ब्लाक में 3 से 12 मार्च तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिया जा रहा है।जिसमें बड़ी संख्या में सरपंच पंच शामिल हुये। ब्लाक स्वास्थ्य समन्वयक सुशीला निर्मलकर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला समन्वयक राजमणि पवार के निर्देशन में कुरूद ब्लॉक के इस प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन वायु भुमि प्रदूषण जल प्रदूषण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए भी यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है जिसमें 3 से 5 मार्च तक ग्राम पंचायत सुपेला भूसरेंगा चरमुड़िया में अंवरी सुपेला कन्हारपुरी भुसरेंगा सिलघट चोरभट्टी भोथली भाठागांव के पंच सरपंच ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त प्रशिक्षण में जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देते हुये बताया गया कि वे ग्रामीण जनता को जागरूक करके जागरुक बनाकर सजग बनाकर स्वस्थ एवं जागरुक समाज का निर्माण करेंगे। ब्लाक स्वास्थ्य समन्वयक श्रीमति निर्मलकर ने आगे बताया कि इस प्रशिक्षण का अगला दो चरण 7 से 9 मार्च को मंदरौद चटौद भेंडरा में कमरौद सिंधौरीकला मंदरौद चटौद हथबंध दरबा भेंडरा चरोटा जोरातराई के अलावा 10 से 12 को सिर्री में सिर्री और चिंवरी के सरपंच एवं पंचों को इन विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों की स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें साथ ही होने वाले जलवायु परिवर्तन की जानकारी से लोगों को अवगत करा सकें। इस प्रशिक्षण में सरपंच पुष्पा चंद्राकर, सरपंच इंदल साहू, पंच जयनी राधिका माया हेम केसरी दुर्गा चित्रलेखा सोहद्रा पुना बाई पन्ना ध्रुव नरेंद्र नीरा दुलेश रामायण सुरेश तिवारी बसंती जमुना उषा खिलेश्वरी कुमारी सरोज सुनीता चंद्राकर गणेश राम तामेश्वर शोभाराम तामेश्वर साहू तथा एमटी रेवती ध्रुव सहित बडी संख्या में पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।