रिशवत खोर पटवारी का पैसा मांगने वाला वीडियो हुआ वायरल,कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित
जांजगीर । जिले में किसान से जमीन की पर्ची अलग करने के लिए पैसा मांगने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया। पटवारी का पैसा मांगते वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें वो ये कहते हुए दिखाई दे रहा है कि बाहर जाकर पैसे दो। वीडियो वायरल होने के बाद अब पटवारी पर गाज गिरी है।जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के हल्का नंबर 21 का पटवारी गोविंद राम कंवर एक किसान से यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि पैसा बाहर जाकर दे दो। वीडियो में किसान पैसा गिनते भी नजर आ रहा है।
पटवारी के कहे अनुसार किसान बाहर जाकर किसी आदमी को पैसे भी दे देता है। मगर उसी वक्त किसी ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। घटना के वक्त किसान अपनी जमीन की पर्ची बदलवाने के लिए पटवारी के पास गया था।