सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा: एनटीपीसी कोरबा ने हर्षोल्लास से मनाया देश का 73वां गणतंत्र दिवस
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में देश के 73 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया| कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, हर्षोल्लास से यह कार्यक्रम एनटीपीसी कोरबा के मानसरोवर स्टेडियम में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिश्वरूप बसु, कार्यकारी निदेशक कोरबा द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो की परेड की सलामी ली। अपने सम्बोधन में बसु ने देश की आज़ादी में आधारभूत रहे नायकों के अतुलनीय योगदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें एवं भारत देश के प्रति अपना दायित्व निभाकर देश की उन्नति की तरफ अपना पूरा योगदान दें। अपने सम्बोधन में उन्होंने एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए दर्शकों को अवगत कराया कि वर्तमान में एनटीपीसी की विद्युत उत्पादन क्षमता 67,907 मेगावाट हो गयी है एवं 2032 तक1.30 मेगा वाट उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है| इस दौरान एनटीपीसी की उपलब्धियों को याद करने के साथ साथ उन्होंने कोरबा प्लांट द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन को याद करते हुए एनटीपीसी के 01 नंबर प्लांट बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद किया। उन्होंने आगे बताया की पर्यावरण को लेकर एनटीपीसी कोरबा हमेशा सजग है एवं क्षेत्र में पर्यावरण को समृद्ध बनाने के लिए अब तक 27 लाख से अधिक वृक्षारोपण हो चुका है| एनटीपीसी कोरबा को प्राप्त अनेकों पुरस्कारों की चर्चा करते हुए कार्यकारी निदेशक ने अवगत कराया कि कोरबा परियोजना पावर प्लांट परफार्मेंस के लिए मिशन इनर्जी से विजेता घोषित हुई । इसी तरह मिशन इनर्जी फाउंडेशन द्वारा नेशनल इनर्जी अवार्ड, पर्यावरण के क्षेत्र में ग्रीन टेक इनवाइरोंमेंट अवार्ड, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित श्रम यशस्वी पुरस्कार 2020-21 और एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया गया। उन्होंने मैत्री महिला समिति सहित सभी कल्याण संस्थाओं को अपने दायित्वों के सकुशक निर्वहन के किये भी बधाई दी एवं सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों को सराहा| आज के कार्यक्रम में बसु ने आईटी विभाग द्वारा तैयार किये गए ऐप “निर्वाण” का उद्धघाटन भी किया| ये ऐप ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली को और सुगम बनाने के लिए तैयार किया गया है|
कार्यकारी निदेशक बसु एवं अध्यक्षा मैत्री महिला समिति निवेदिता बसु द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल भेंट कर उनके यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई| साथ ही कार्यक्रम में दिव्यांग जनो को कृत्रिम अंग डिस्ट्रीब्यूशन किया गया एवं कार्यकारी निदेशक द्वारा एनटीपीसी कोरबा की चिकित्सा टीम को उनके बहुमूल्य प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये| इसी के साथ बसु ने एनटीपीसी हास्पिटल कोरबा स्थित ऑक्सीजन प्लांट्स का भी जायज़ा लिया एवं ये सुनिश्चित करते हुए कहा की ऑक्सीजन की ज़रुरत पड़ने पर इन् प्लांट्स का उपयोग किया जा सकेगा|कार्यक्रम में अध्यक्षा (मैत्री महिला समिति) निवेदिता बसु, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण पी रामप्रसाद, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन) भानु सामंता, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) शंभु शरण झा, महाप्रबंधक (प्रचालन) ललित रंजन मोहंती, मैत्री महिला समिति की पदाधिकारी, विभागाध्यक्ष गण, सीआईएसएफ टीम, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, यूनियन एवं एसोसिएशन्स के पदाधिकारीगण, एवं एनटीपीसी कोरबा के अन्य कर्मचारी गण सम्मिलित हुए|