पेंटर ने की आत्महत्या ने सुसाइड नोट में सिम्स में पदस्थ नर्स व दो अन्य लोगों पर लगया आरोप,मामला दर्ज
बिलासपुर। अशोक नगर में रहने वाले पेंटर ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में सिम्स में पदस्थ नर्स व दो अन्य लोगों पर रुपये लेने के बाद भी आवास नहीं दिलाने का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट की जांच के बाद सरकंडा पुलिस ने नर्स व उसके साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि अशोक नगर मुस्र्म खदान में रहने वाले पालेश्वर उर्फ निराला गोस्वामी40वर्ष पेंटर थे। उन्होंने अशोक नगर के कुछ लोगों को अटल आवास दिलाने आश्वासन देकर सिम्स में पदस्थ नर्स सुमन रात्रे को रुपये दिलाए थे। रुपये लेने के बाद नर्स और उसके साथियों ने निगम की रसीद भी दी थी। इसके बाद भी लोगों को आवास नहीं मिल पाया। लंबे समय तक आवास नहीं मिलने पर मोहल्ले वाले अपने रुपये वापस मांगने लगे। रोज-रोज रुपये की मांग पर वे परेशान हो गए थे। इस पर सरकंडा पुलिस ने रुपये देने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की है। इससे मिली जानकारियों की तस्दीक की जा रही है। मामले में निगमकर्मियों की मिली भगत सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।