सैकड़ों महिलाओं को सक्रिय महिला रिपोर्टर बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले में सैकड़ों महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी लगवाने का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं से दो-दो हजार रुपये वसूले गए। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस मामले की विवेचना कर आगे की कार्यवाही कर रही है। सूचना मिली है कि, सूरजपुर जिले का एक युवक और कुछ महिलाएं दो माह पहले बलरामपुर जिले के गांव-गांव जाकर प्रत्येक पंचायत के दो महिलाओं से दो-दो हजार रुपये की वसूली की थी। ग्रामीण महिलाओं को सक्रिय महिला रिपोर्टर बनाने का झांसा भी दिया गया था। जिससे बेरोजगार महिलाएं भी इनके झांसे में आ गई और पैसे जमा कर दिए। इसके बाद एक माह पहले अम्बिकापुर के एक होटल में सभी महिलाओं को बुलाकार प्रशिक्षण भी दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिलाओं ने अपने आईडी कार्ड की मांग की जिसके बाद ठगी करने वाले गिरोह से कोई भी महिलाओं का फोन नहीं उठा रहे थे। इस ठगी का शिकार हुई करीब 109 महिलाओं ने जब अपने पैसे वापस करने की मांग की तो पता चला कि बैकुंठपुर के चर्चा निवासी अमित मिश्रा जो कि पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। लेकिन उसने पूछताछ में पैसे लेने की बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिलाओं ने सिटी कोतवाली में पहुँच कर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है, पुलिस आरोपीयों से पूछताछ कर रही है जिससे गिरोह में शामिल और लोगों का भी नाम सामने आ सके और पुलिस उनके प्रति कड़ी कार्रवाई कर सके।