The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जनवादी सफाई कामगार यूनियन ने निकाली रैली

Spread the love


भिलाई। नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति) ने बयान जारी कर बताया आज नगर निगम रिसाली में नियोजित सफाई कामगार मानदेय स्वच्छता कामगार की मांगे व समस्याओं को लेकर भारी संख्या में रैली निकालकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से निगम प्रशासन के स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ कुशवाहा एवं चंद्रपाल चंद्रपाल हरमुख को मांग पत्र सौंपा गया कामगारों ने अपनी बातों में कहा की लगातार सफाई कामगारों का शोषण किया जा रहा है, वेतन में अवैध कटौती ,पीएफ ईएसआई में धांधली ,सुरक्षा उपकरणों का अभाव ,मांग व समस्याओं रखने पर काम से हटाने कि धमकी दिया जाता है छग शासन द्वारा नियमितकरण प्रकारण अभी तक पुरा नही किया गया है, छग सरकार कामगारों के मांग पुरा करने बजाय दमन एवं मजदूरों के बीच फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है, भारी महंगाई मे 6000₹,8000₹ मे परिवार का भरणपोषण नही हो पाता है।
आज के रैली धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन के अध्यक्ष विष्णु पवार, उपाध्यक्ष खेमीन साहू, भिलाई निगम से महेश्वर जांगड़े, रिसाली निगम से चन्द्रशेखर बंजारे,गोपाल, अरवींद,प्रेमसाहू, गंगा, किरण, सोनकुवर, चंद्रिका, कुम्हारी निकाय से मनोज कोसरे आदि सैकड़ों सफाई कामगार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *