The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सरस्वती शिशु मंदिर, उच्च. माध्य. विद्यालय, प्रगतिनगर,मे किया गया सुलेख प्रतियोगिता का आंनलाईन आयोजन

Spread the love

कोरबा। दर्री,एन.टी.पी.सी., कोरबा के पूर्व छात्र परिषद के द्वारा हिंदी भाषा विषय पर सुलेख प्रतियोगिता का ऑन लाइन आयोजन किया गया, जिसमें न केवल कोरबा क्षेत्र अपितु छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस ऑन लाइन सुलेख प्रतियोगिता के अंर्तगत प्रतिभागियों को 200 शब्दों अथवा एक पृष्ठ की शब्द सीमा के अंदर हिंदी भाषा विषय पर लिखित रूप में अपने विचार प्रस्तुत करने थे और दिए गए नंबर पर भेजना था। प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रगतिनिगर के वरिष्ठ आचार्य एवं हिंदी के व्याख्याता दुर्गाप्रसाद नामदेव आचार्य एवं परिषद के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम् सचिव हर्षवर्धन गुप्ता ने निभाई।
विभिन्न बारीकियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों में विजेता घोषित किया गया,।प्रथम वर्ग 1कक्षा 8 तक के विद्यार्थी में प्रथम सरस्वती कँवर, शा.पू.मा.शाला, बिंझरा,द्वितीय श्रीयांशी कैवर्त स.शि.मं., प्रगतिनगर,तृतीय तपस्या पाण्डेय, स.उ.मा.वि. रही। वर्ग 2 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी में प्रथम सोनम जायसवाल, स.शि.मं., प्रगतिनगर,, द्वितीय करन वर्मा, स.शि.मं. प्रगतिनगर,तृतीय आस्था श्रीवास स.शि.मं.प्रगतिनगर रहे।वर्ग 3 में विद्यालयीन छात्रों के अतिरिक्त सभी लोगो में प्रथम प्रज्ञा देवांगन एम. ए. छात्रा,,द्वितीय हर्षिता गुप्ता बी.ए. छात्रा,,तृतीय हिमांशू तिवारी बी.टेक. रहे। पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवम् सचिव हर्षवर्धन गुप्ता ने प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले एवं भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी को बधाई दी और कहा की हार-जीत की चिंता न करते हुए किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनना ही विजय श्री की ओर बढ़ने का पहला कदम होता है। कार्यक्रम के आयोजन में मार्गदर्शन के रूप में विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण जायसवाल का विशेष सहयोग मिला।
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *