आरक्षक व ट्रक चालक से मारपीट मामले में विधायक पुत्र सहित 5 ने किया थाने में सरेंडर
रायगढ़।रायगढ़ जिले में ट्रक चालक और थाने में घुस कर आरक्षक से मारपीट के मामले में मंगलवार की सुबह विधायक ने अपने बेटा समेत उसके अन्य 4 साथियों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। सभी आरोपियों को मुलाहिजा के बाद पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
बता दें कि 15 अप्रैल की रात विधायक प्रकाश नायक का बेटा रितिक नायक ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की बीच —बचाव करने पर थाने में आरक्षक की पिटाई कर दी।आरक्षक व ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया था, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। मामले में फरार आरोपी रितिक नायक, सुयश राय, उपेन्द्र डडसेना, तरुण पटेल, राज पटेल व समीर पटेल ने मंगलवार को कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। विधायक स्वयं अपने बेटे रितिक नायक को सरेंडर कराने थाने लेकर पहुंचे। विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि मैंने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है। अपने बेटे को सरेंडर कराया है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।
संजय चौबे