बढ़ती महंगाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ही कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ेंगी। चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद देश के लोगों को ईंधन और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी भाजपा का पहला गिफ्ट है। गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, रायपुर में आज पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहे है। वहीं घरेलू गैस के दाम 59 रुपए बढ़ोतरी के बाद गैस सिलेंडर के दाम एक हजार पार हो गए है। अब घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 1021 रुपए देना होगा।