बीजापुर से 15 दिन पहले लापता महिला पहुँची पैदल चित्रकोट, चौकी प्रभारी ने पहुंचाया परिजनों तक
जगदलपुर। बीजापुर से अंदुरुनी क्षेत्र से लापता महिला चित्रकोट पहुँची, जहाँ चित्रकोट चौकी प्रभारी व स्टाफ ने महिला के परिजनों का पता लगाने के बाद उन्हें संपर्क कर सूचना दि, इस दौरान महिला को नयापारा स्थित सखी सेंटर में देख रेख किया जा रहा था,
मामले की जानकारी देते हुए चित्रकोट चौकी प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मार्च को बावने मडकाम पति हिडमा उम्र 35 वर्ष जो लगभग 15 दिनों से घर से भटकते हुऐ चित्रकोट जिला बस्तर आ गई थी, जो अति संवेदनशील गाँव थाना पामेड़ जिला बिजापुर (छ.ग.) कि रहने वाली है, उसने गोंडी भाषा में बताया की वह सुकमा की रहने वाली है, इसके बाद पुलिस से संपर्क किया गया, जहाँ सुकमा पुलिस ने भी महिला के गुम होने की बात बताई, महिला को चौकी प्रभारी चित्रकोट सतीश श्रीवास्तव के द्वारा महिला की देखरेख हेतु सखी वन स्टाप सेन्टर जगदलपुर, में रखा गया था, शुक्रवार को भटकी हुई महिला को उसके भांजे हरीश कश्यप एवं बहन दामाद नदलाल मुचाकी निवास थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा को सौप दिया गया।