The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कोटवार सम्मेलन में कोटवारों का किया गया सम्मान

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कोरबा पुलिस द्वारा आज राजीव गांधी ऑडिटोरियम टीपी नगर कोरबा में कोटवार सम्मेलन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा के कमिश्नर प्रभाकर पांडेय (आईएएस) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका पांडेय (आईएफएस) वन मंडलाधिकारी कोरबा उपस्थित रहीं । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा कोटवारों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कोटवारों का संबंध प्रत्येक व्यक्ति से जन्म से लेकर मृत्यु तक रहता है। व्यक्ति के जन्म होते ही कोटवार द्वारा जन्म पंजी में उसका नाम दर्ज किया जाता है उसी प्रकार मृत्यु होने पर मृत्यु पंजी में उसका नाम दर्ज किया जाता है । इस प्रकार कोटवार महत्वपूर्ण व्यक्ति है जिससे जन्म से लेकर मृत्यु तक हर व्यक्ति का पाला पड़ता है , साथ ही कोटवार को ग्राम पुलिस अधिकारी की संज्ञा दी गई है। गांव में होने वाले सभी छोटे बड़े अपराधों की जानकारी , गांव में आने वाले अजनबी व्यक्तियों की जानकारी , गांव में होने वाले हर गतिविधि की सूचना पुलिस एवं प्रशासन तक देता है , इसी प्रकार हर प्रशासनिक कार्य को संचालित करने में कोटवार महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं । एक तरह से कोटवार गांव के कुल देवता की भांति होते हैं । हम उनसे जितना अधिक जुड़ेंगे, हमारे काम उतना ही आसान होंगे, साथ ही साथ हमारा सूचना तंत्र उतना ही अधिक मजबूत होगा । इस अवसर पर मुख्य आसंदी से मुख्य अतिथि प्रभाकर पांडे नगर निगम कमिश्नर द्वारा कहा गया कि कोटवार प्रशासन व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है , कोटवार जितना अधिक सजगता और जागरूकता और संवेदनशीलता से काम करेंगे, प्रशासनिक कार्य उतना ही अच्छी तरह से संपादित होंगे ।वन मंडलाधिकारी प्रियंका पांडे द्वारा कोटवारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि कोटवार ग्रामीण पुलिस एवम प्रशासनिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण इकाई है , साथ ही उन्होंने वनों के रक्षा, वनों की कटाई एवं वनों में लगने वाले आग से बचाव करने साथ ही सूचना वन अधिकारियों तक देने हेतु से अपील की गई । इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कोटवारों का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया । सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोटवारों के साथ दोपहर का भोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह, उप पुलिस अधीक्षक आजाक प्रदीप येरेवार, सभी थाना चौकियों के प्रभारीगण ,रक्षित निरीक्षक कोरबा, सूबेदार, सायबर सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सम्मानित होने वाले कोटवारों के नाम इस प्रकार हैं :-

1- बेचू दास ग्राम पंडरीपानी थाना दर्री
2 -सूरज दास ग्राम डोंगरराई थाना कटघोरा
3- बसंतदास ग्राम पोड़ी उपरोड़ा थाना बांगो
4 – राम कुमार ग्राम लेपरा थाना बांगो
5 – दयाराम मरकाम ग्राम गुरसिया थाना बांगो
6 – रामदास ग्राम लेंगा थाना पसान
7 – जीवनलाल ग्राम अमझर थाना पसान
8 – कीर्तन दास मानिकपुरी ग्राम सिरमिना चौकी कोरबी
9 – समारू दास महंत ग्राम कपोट चौकी चैतमा
10 – धरमदास महंत ग्राम दोन्दरो थाना बालको
11 – अशोक दास महंत ग्राम बरपाली थाना श्यांग
12 – जयराम दास ग्राम गढ़उपरोड़ा थाना लेमरू
13 – धुरदास ग्राम दरगा चौकी राजगामार
14 – श्यामलाल ग्राम गोढ़ी चौकी रामपुर
15 – विनोद दास ग्राम तीवरता थाना दीपका
16 – पीलीदास ग्राम नरइबोध थाना कुसमुंडा
17 – रामनरेश ग्राम मडवाढोढा थाना बाकीमोगरा
18 – पवन दास ग्राम बोईदा चौकी हरदीबाजार
19 – हेमा कुमारी ग्राम कोरबी चौकी कोरबी
20 – मेहरीनबाई ग्राम मोरगा चौकी मोरगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *