सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने दिनदहाड़े किया आग के हवाले, आसपास बैनर लगाकर ठेकेदारों को दी चेतावनी
कांकेर। आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है व सड़क निर्माण कार्य में लगे करीब 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
वहीं अपनी दहशत कायम करने आगजनी की घटना को अंजाम देने का बाद आस पास में भारी मात्रा में बैनर लगाये है जिसमें किसकोडो एरिया कमेटी का जिक्र किया गया है साथ ही सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार को काम बंद करने की धमकी देते हुए जन अदालत में सजा देने की बात कही है। आमाबेड़ा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर पखवाड़े भर के भीतर आगजनी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले कलमुचे में भी नक्सलियों ने ऐसे ही सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की थी। जानकारी के अनुसार आमाबेड़ा क्षेत्र में ईरागांव अर्रा मार्ग पर मातला ब में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जहाँ मंगलवार की दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के आस पास की है नक्सलियों ने रोड रोलर, पानी टैंकर, ट्रैक्टर सहित लगभग 7 वाहनो को फूंका है। आगजनी के चलते वाहन व मशीने धू-धू कर जलते रहे। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।