अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को राजधानी रायपुर में होगा राज्य स्तरीय आयोजन ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love


रायपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कई सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। समारोह में भाग लेने सभी जिलों से वरिष्ठजन को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी जिलों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला सेमीनार, जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अधीनस्थ कार्यालयों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय संरक्षण संबंधी कार्यशाला, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। इससे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मानजनक वातावरण का निर्माण, उनकी समस्याओं का निराकरण में मदद मिलेगी तथा वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को साझा का अवसर मिलेगा। समारोह का आयोजन कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.