राजिम मंडी में सरना अधिकतम 1520 रुपया क्विंटल बिका
राजिम । स्थानीय कृषि उपज मंडी में धान कटाई के बाद आवक शुरू हो गई है। किसान अपने धान को समेटने में लगे हुए हैं। हार्वेस्टर, थ्रेसर एवं अन्य साधनों से मिसाई का कार्य द्रुतगति से जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के द्वारा धान खरीदी अभी शुरू नहीं हुई है। नतीजा जिन किसानों को पैसे की आवश्यकता है तथा साहूकारों का बिल पटाना जरूरी है ऐसे किसान मंडी में ले जाकर सीधे अपने उपज को बेच रहे हैं। मंगलवार को दीपावली के बाद पूजा अर्चना कर नीलामी शुरू की गई। मंडी कर्मचारी सपन शर्मा ने बताया कि विधिवत पूजा अर्चना के बाद नीलामी शुरू हुआ जिसमें सरना अधिकतम 1520 रुपया क्विंटल बिका। 1008 धान 1565 रुपया, महामाया 1482 रुपया, सामा मसूरी 1816 रुपया क्विंटल तक बिका। नया धान 900 बोरा, पुराना धान 600 इस तरह से 1500 बोरी धान की आवक रही। इस मौके पर प्रांगण प्रभारी पवन पटेल, राम प्रकाश साहू, प्रमोद शर्मा, दीनबंधु मालवीय, हीरालाल सोनकर, योगेश यादव, कुलेश्वर चक्रधारी के साथ ही व्यापारी यशवंत सांखला, महेश लालवानी, राजकुमार साहू, जगन्नाथ देवांगन तथा किसान नेता तेजराम विद्रोही आदि उपस्थित थे।