मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक शुरु
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की मंगलवार को बैठक की जा रही है। ये बैठक सीएम निवास में सुबह 11 बजे शुरू हो गई है। बैठक में स्कूलों-कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में फैसला होना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके हुए काम को फिर से शुरू करने के लिए भी भी चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी है। बैठक में बजट प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग साल 2018-19 और 2019-20 के रुके काम के लिए 1500 करोड़ से अधिक का कर्ज लेने का प्रस्ताव ला रही है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो अधूरी योजना को पूरी हो सकेगी।