सरपंच,सचिव ने किया लाखों का गबन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंच और सचिव से रिकवरी भरने का जारी किया आदेश
“शैलेश राजपूत कर रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच एवं पंचायत सचिव पर वित्तीय मामले से संबंधित प्रकरण पर दोषी पाये जाने से एक बड़ी कार्रवाई की गई । विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव व पंचायत सचिव नंदकुमार साहू पर वित्तीय मामला में घोर लापरवाही बरतने एवं लाखो रूपए के गबन के मामले में साक्ष्य के आधार पर तिल्दा-नेवरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. पांडे ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव नंदकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए कथित पंचायत सचिव व सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव से रिकवरी भरने का आदेश जारी किया है । सूत्रों के हवाले बताया गया है कि कुछ माह पूर्व से ग्राम पंचायत सगुनी में सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं पंचायत सचिव नंदकुमार साहू के द्वारा वित्तीय मामलो पर घोर लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आया था ।उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तिल्दा-नेवरा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. पांडे ने त्वरित जांच का आदेश जारी किया । तिल्दा-नेवरा जनपद कार्यालय के लेवन प्रसाद वर्मा एवं खेदूराम धीवर सहायक आ.ले.परी व करारोपण अधिकारी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि ग्राम पंचायत सगुनी के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं पंचायत सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर 14 वें वित्त एवं 15 वें तथा पंचायत मद की राशि 851879.00लाख रुपए की राशि का घोर अनियमितता पूर्वक गबन किया गया है । जांच अधिकारियों के जांच प्रतिवेदन के हवाले तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव नंदकुमार साहू को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, पंचायत के सरपंच ज्ञानिक बाई ध्रुव एवं सचिव को लाखो रूपए का गबन के दोषी पाये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए इन दोनों पर रिकवरी भरने का आदेश जारी किया है ।