दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख लोगों की चिंता बढ़ी
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोविड-19 के 1607 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान दो लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई है।
इसी के साथ राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 5प्रतिशत से ऊपर चली गई है। जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.28 प्रतिशत हो गया है।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में दिल्ली में 3863 लोग होम आइसोलेशन में हैं। फिलहाल दिल्ली के अस्पतालों में 139 मरीज भर्ती हैं।जिनमें से 45 मरीज आईसीयू में हैं, 42 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और तीन वेंटिलेटर पर हैं। फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 5609 है।