तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर में बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र के मैग्नेटो माल के पास हुआ। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गुलशन कुमार सामल पुत्र किशोर चंद्र सामल (26) निवासी भाटागांव रायपुर के पहचान हुई। तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक में जा रहा था। ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी ट्रक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रक के नंबर की तलाश की जा रही है। तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।