मई दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब खैरागढ़ के नाम” “उप विजेता कांकेर की टीम रही”
किरंदुल।लौह नगरी किरंदुल में मई दिवस के उपलक्ष में संयुक्त खदान मजदूर संघ द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में 4 टीमों ने प्रवेश किया । इसमें पहला सेमीफाइनल गरियाबंद विरुद्ध कांकेर के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में कांकेर की टीम ने 42 के मुकाबले 45 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे सेमीफाइनल खैरागढ़ ने गीदम की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला खैरागढ़ विरुद्ध कांकेर के मध्य खेला गया। जिसमें खैरागढ़ की टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 41हजार नगद एवं टॉफी पर कब्जा जमाया। वही उप विजेता टीम कांकेर को 31 हजार नगद व ट्राफी प्रदान की गई। इस फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के महाप्रबंधक (विद्युत) एम. बंदोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (सिविल) लखबीर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) अभिजीत घोष, बीआईओपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ए.विश्वास, संयुक्त खदान मजदूर संघ (बचेली) के सचिव टी.जे. शंकर राव, संयुक्त खदान मजदूर संघ (किरंदुल) के सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष के साजी मंच में आसीन थे। और इस पूरे प्रतियोगिता को सफल बनाने में संगठन सचिव नोमेश्वर राव, कार्यालय सचिव नरसिम्हा रेड्डी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, राजनाथ, मोहम्मद नशाद, सुरेश, राजेश सोनी, एकटेश्वर राव, अमित दीक्षित, रजत राय, आयतु सोरी, डी सूरज, तुलसी, आर.ए. यादव, आदि साथियों का का विशेष योगदान रहा।