सूने मकानों पर चोरों की नजर,खम्हारडीह में मकान का ताला तोड़कर 2 लाख 46 हजार के गहने व नगदी चोरी
”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के खम्हार डीह में फिर एक मकान को ताला तोड़कर कुल करीब 2लाख 50 हजार के गहने एवं नगदी चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक म/नं- 01, ब्लाक नं0- 01, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेस-2 , कचना रायपुर निवासी फेलिक्स कुजूर 39 वर्ष ने खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एसबीआई लाईफ पत्थलगांव जिला जशपुर कार्यालय में पदस्थ है तथा पत्नि श्रीमति रीता तिर्की सेंट्रल बैंक टेमरी रायपुर मे कार्यरत है। पत्नी का ट्रांसफर सेंट्रल बैंक राउरकेला उडीसा मे होने से दिनांक 24.04.2022 को वह अपनी पत्नि रीता तिर्की के साथ उनकी ज्वाईनिंग के लिए राउरकेला उडीसा गये थे, घर पर कोई नही था मकान में ताला लगा था। 28 अप्रैल को सुबह करीब 10:15 बजे पडोसी अचिन्त एक्का ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद वह उसी दिन रात 9.30 बजे राउरकेला से पत्नी के साथ वापस आया। आकर देखने पर घर का ताला टुआ हुआ था तथा अंदर कमरे का सारा सामान इधर—उधर बिखरा पड़ा था बेडरुम में रखा आलमारी का लॉक टुटा हुआ मिला। उसमें रखा सोने तथा चांदी के गहने एवं 16 हजार रुपये नगदी कुल 2 लाख 46200 के गहने व नगदी चोरी हो गए थे। मामले की रिपोर्ट 29 अप्रैल को थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
बता दें कि राजधानी में लगातार सूने मकानों में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। खम्हारडीह इलाके में कुछ दिन पूर्व ही मकान में ताला लगाकर उमरिया मध्यप्रदेश गए व्यक्ति के मकान /नं- 558ब्लाक नं- 24हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 27 अप्रैल को ताला तोड़कर चोर नगदी 60 समेत चांदी के पायल चोरी कर लिये थे। वहीं धरसींवा इलाके में 28 अप्रैल की देर रात चोर एक मकान में घुसकर आलमारी से 6 लाख 75 हजार के गहने व नगदी चोरी कर लिए। इससे पहले भी राजधानी के अलग—अलग इलाके में सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपये के गहने व नगदी पर हाथ साफ किया है।