सेवा,संघर्ष व चुनौती को समर्पण व संवेदना के साथ अंजाम तक पहुंचाया युवा मोर्चा-राजेंद्र शर्मा
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा 1 वर्ष पूर्व जैन मुनि महाश्रमण एवं साध्वी कनक प्रभा के नगर आगमन पर उनसे आशीर्वाद लेकर प्रारंभ किया हुआ कार्यकाल को वर्ष पूरे होने पर उन्होंने अलसुबह समाचार पत्र के लगभग 100 हांकरो का का सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज के इन अभिन्न अंगो के प्रति उनके किए जाने वाले उक्त कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गौरतलब है कि विपरीत परिस्थितियों में चाहे बरसती बारिश हो ,कड़कती ठंड ,या तपन भरी गर्मी हो सभी मौसमों में सुबह 4:00 बजे से समाचार पत्रों को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घरों में पहुंचाने का यह महती कार्य अपना कर्तव्य समझकर करते हैं लेकिन इन पर समाज के जिम्मेदार लोगों का नजर नहीं पढ़ पाता लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने अपने सेवा भाव को संवेदनशीलता से जोड़ते हुए इन वंचित वर्ग को सम्मान देकर एक अनुकरणीय कार्य किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है उक्त कार्य में उनको साथ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा तथा निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा का मिला उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का 1 वर्षीय कार्यकाल सेवाभाव के प्रमाणित धरातल पर संवेदनशीलता के साथ किया हुआ कार्यों का साक्षी रहा है आगामी भविष्य में भी विजय मोटवानी के दौरान आम जनमानस को मोर्चा के माध्यम से ऐसे ही सहयोगात्मक ,संवेदनात्मक,भावनापरक कार्यों की अपेक्षा है वही पिछले 45 वर्षों से आमदी से आकर समाचार पत्र के कार्य में संलग्न दाऊ लाल साहू ने सम्मान पाकर अभीभूत होते हुए कहा कि समाज को आज ऐसे ही युवाओं की आवश्यकता है जिनके कारण हम सबको अपने कर्तव्य पथ पर समर्पण के साथ उत्कृष्ट सेवा देने की प्रेरणा मिलती है। उपरोक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सेवा का कार्य हमेशा चुनौती व संघर्ष उत्पन्न करती है जिसे युवा मोर्चा के सदस्य समर्पण और संवेदना के साथ अंजाम तक पहुंचाया। वही विजय मोटवानी ने चर्चा में बताया कि पार्टी के वरिष्ठो का मार्गदर्शन युवाओं का साथ, तथा आम जनमानस के सहयोग से जो कार्य 1 वर्ष में संपन्न हुए हैं वैसे ही जन हितेषी कार्यों का कारवां सब के सहयोग से आगे बढ़ता ही रहेगा ।सम्मान पाने वालों में टेकराम साहू दानीटोला, धामन साहू आमदी, भागवत साहू सोरिद, तुलसी राम साहू मुजगहन, टोपेश्वर साहू हटकेसर, डोमन लाल साहू मुजगहन, वीरेंद्र साहू देमार, सहित नरेंद्र साहू, सुधाकरराव, भूपेंद्र कुमार साहू रूपेश कुमार ,करण सिंह, हेमंत सहरे, खूब लाल साहू, ओम प्रकाश, जित्तू निर्मल कुमार ,रोशन निषाद, मुकेश कुमार, बल्लू राम सहित अनेक लोग शामिल हैं।
जिला भाजयुमो अध्यक्ष विजय मोटवानी के सेवाभावी कार्य
1/ लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कुम्हारों के द्वारा निर्मित संपूर्ण दिए की खरीदी
2/ रोजगार के अभाव में मंदी से ग्रस्त वार्ड वासियों के संपूर्ण बिजली बिल का भुगतान।
3/ जरूरतमंद गरीब तबकों को राशन किट का वितरण।
4/ विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रहे मितानिनो को सुरक्षा हेतु वॉटर कैन उपलब्ध कराना।
5/ फ्रंटलाइन के कोविड वर्करों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भाप मशीन का वितरण।
6/ नगर निगम के माध्यम से संक्रमण से मृतकों का अंतिम संस्कार करने वालों का बीमा।
7/ आर्थिक बदहाली से परेशान किसान की सब्जी बाड़ी की संपूर्ण सब्जी की खरीदी।
8/ कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की सपूर्ण उपलब्धता।
9/ स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई कर्मियों का सम्मान।
10/ डुबान क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग तथा स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर फिल्टर प्रदान करना।