शिखा और शंभवी ने फुगड़ी खेलकर खूब तालियां बटोरी
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । शहर के मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल में हरेली पर्व धूमधाम से मनाया गया। साल का प्रथम त्यौहार होने के कारण एक और बच्चों में काफी उत्साह था तो वहीं दूसरी ओर उत्साहित होकर बालक अपने साथ गेड़ी ले आए थे। शिक्षकों की उपस्थिति में गेड़ी चढ़ने की प्रतियोगिता हुई। छात्र बैलेंस बनाते हुए बड़ी मुश्किल से चल पाए और जैसे ही चढ़े उसके बाद तो दौड़ने भी लगे। दीपांशु, आर्यन, नागेश की खूब तारीफ हुई। फुगड़ी शिखा और शंभवी ने लगातार फुगड़ी करके सर्वोच्च स्थान बनाया। इसमें 25 से 30 बालिकाओं ने भाग लिया जिसके कारण यह खेल अत्यंत रोमांच हो गया। दौड़, खो, कबड्डी सहित अनेक लोकखेल खेले गए। छत्तीसगढ़ी रोटियां बच्चे अपने घरों से बना कर लाए थे जिनमें चीला, फरा, गुलगुला भजिया, ऐरसा, सोहारी, मुठिया, पपची इत्यादि की खुशबू से पुरा शाला प्रांगण महक उठा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर चेतन मेघवानी,प्राचार्य राजेश सिंह राजपूत, शिक्षक – पवन तारक, ओमप्रकाश साहू, देवेश त्रिपाठी , जानी ध्रुव ,मेघा महोबिया, स्नेहलता ताम्रकर , शशिकला सिन्हा ,संगीता साहू ,रीतू जैन, रानू यादव , रोशनी देवांगन , नोमिन साहू खिलेश्वरी पटेल उपस्थित थे।