न्यूज़ पेपर बांटने वाले युवक से तीन लड़को ने चाकू टीकाकर मोबाइल व नकदी लूटकर भागे

Spread the love


रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा में एक युवक से चाकू की नोक पर तीन लड़को ने नकदी रूपए एवं मोबाइल लूटकर भाग गए। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियो के पुलिस ने खिलाफ धारा ३९४ के तहत लूट का मामला दर्ज कर अपराध कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़पारा मठपुरैना रायपुर निवासी अरुण यादव १८ साल ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है,वह न्यूज़ पेपर बाटने का काम करता है। २८ जुलाई को सुबह पेपर बांटने सायकिल से निकला था,तभी मठपुरैना त्रिमूर्ति मंदिर के पास तीन लड़को ने उसे रोककर चाकू टिका कर एक खंडहर में ले गए और मोबाइल व २०० रूपए नकदी लूट लिए। घटना की जानकारी पार्थी ने अपने जीजा को दिया जिसके बाद आरोपियों के बारे में आस पास पता करने पर पता चला की मोबाइल और रूपए लूटने वाले संतोषीनगर के वाशु टांडी,प्रकाश एवं सन्नी नमक लड़के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.