The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

International

स्कूल के कैंपस में घुसकर चलाई गोली,18 बच्चों सहित 21 की मौत

Spread the love


नई दिल्ली।टेक्सास में एक भीषण गोलीबारी में, सल्वाडोर रामोस के रूप में पहचाने जाने वाले एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने मंगलवार को रॉब एलीमेंट्री स्कूल में 18 बच्चों और 3 वयस्कों की हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावर 18 वर्षीय बंदूकधारी को भी मार गिराया है। अमेरिकी राज्य टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि एक स्थानीय व्यक्ति ने उवाल्डे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में सैन एंटोनियो के पश्चिम में लगभग 85 मील की दूरी पर एक स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
गवर्नर ने बताया, “उसने 18 छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक शिक्षक की भी गोली लगने से मौत से हो गई।” एबॉट ने कहा कि बंदूकधारी वहीं का रहने वाला था और एक हैंडगन और संभवत: राइफल लेकर स्कूल में घुसा और उसने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गवर्नर ने बताया कि बंदूकधारी का नाम सल्वाडोर रामोस था जो इसी इलाके का रहने वाला था।
गवर्नर ने हमले को बेहद खतरनाक बताया है। उनकी नजरों में उवाल्डे एक काफी छोटा शहर है। जिस स्कूल में ये हमला किया गया है, वहां पर सिर्फ 600 छात्रों का नामांकन है। इस घटना में घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। इन छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है। अभी के लिए राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं। स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *