श्री लिंगेश्वर शिव मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न
जगदलपुर। श्री लिंगेश्वर शिव मंदिर निर्माण समिति के बैठक सोमवार को रामपाल माड़पाल (करनपुर) के मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यह प्राचीन मंदिर 1806 मे बनी हुई है जो जगदलपुर नगर से पूर्व की ओर कलचा मार्ग होते हुए रामपाल इंद्रावती नदी के तट में काकड़ा फसार जंगल से लगा हुआ है। जगदलपुर से 12 किलोमीटर दूरी पर प्राकृतिक श्री शिवलिंग जमीन से तीन से चार फीट गोलाई मे श्री लिंगेश्वर महादेव जी की स्थित है। इस मंदिर में 1806 की घंटी खुदाई में प्राप्त हुई, जिसमें लंदन शब्द अंकित है।पुजारी कैलाश ठाकुर ने कहा यह विशाल श्री शिवलिंग अद्भुत है। समिति के अथक प्रयास व आपके सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है इस मंदिर को भव्य एवं आकर्षक रूप देने में आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। लिंगेश्वर मंदिर समिति आप सभी भक्त जनों से आह्वान करता है कि अधिक से अधिक दान देकर लिंगेश्वर मंदिर निर्माण में सहयोग करें एवं शासन व प्रशासन से सहयोग की अपील मंदिर समिति करता है।श्रद्धालुओं के माध्यम से मंदिर निर्माण का कार्य चालू है। समिति के सदस्य महेश कश्यप ने कहा महाशिवरात्रि का आयोजन 1 मार्च को होने जा रहा है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम समिति व आस-पास के गांव के सदस्यों द्वारा बैठक किया जा रहा है महाशिवरात्रि का आयोजन एवं मंदिर निर्माण को लेकर यह बैठक आहूत की गई है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम कथा का आयोजन भी करने जा रहे हैं रामायण काल का यह शिव मंदिर है। अनिल लुक्कड़ ने कहा बस्तर की पुरातत्व धरोवर को बचाने के लिए मैं अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग जरूर करूँगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से संग्राम सिंह राणा,महदेव बघेल,मोहन सेठीया,सुमन सिरहा,लिमसर ठाकुर, वन सिंह ठाकुर, कमल,विनोद सेठीया,टकलू, खिरेंद्र,जगनाथ,महेश नाग, शैलेन्द्र,वनसिंह,कुंवर,जयराम, सुकल,आडी,कमल,हरी,रमेश,मनेर, सुखदेव मंडावी,बैदू नीलेन्द्र,लेखन, बनसिंह,बुधराम, सुकल सहित भक्तजन उपस्थित थे।