The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

MISCChhattisgarh

श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव मठ मंदिर शिवरीनारायण में प्रारंभ हुआ

Spread the love

”अमरजीत डहरिया की रिपोर्ट”

जांजगीर-चापा। प्रथम दिन के प्रथम सत्र में व्यास आचार्य उत्तरप्रदेश अधोध्या धाम के विश्वेश प्रपन्ना चार्य महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा की यह पावन भूमि है शबरी नारायण की भूमि है महानदी की पावन तट पर स्थित है साक्षात भगवान श्री जगन्नाथ जी की मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन होना श्रवण करना बड़े सौभाग्य की बात है।
शिवरीनारायण को छत्तीसगढ़ की जगन्नाथ पुरी के धाम के नाम से जाना जाता है इसकी महिमा पुराणों में है प्रतिदिन यहां अनेकों पर्यटक श्रद्धालु आते हैं राम वन पथ गमन में नगर की विकास कार्य हो रहा है।
भागवत कथा ऐसे ही सुनने और आयोजन करने नहीं मिलती यह अनेक जन्म जन्मांतर के पुण्य होते हैं जिसकी आशीर्वाद से सभी भागवत की कथा श्रवण करते हैं और यह पवित्र भूमि भक्ति की भूमि है नर नारायण की भूमि है शबरी की प्रेम विश्वाश ऐसे थी कि भगवान राम को दर्शन देने आना पड़ा
यह मानव जीवन अच्छे कार्य पुण्य कर्म करने के लिए है भगवान की कथा पूरे तन मन धन , भक्ति भाव से सुनने पर निश्चित ही भगवान की कृपा मिलती है और यह वर्तमान युग कलयुग है।
कलयुग केवल नाम अधारा
सिर्फ थोड़ी देर भगवान के नाम लेने पर आप अपने जीवन को तार सकते उद्धार कर सकते हैं ऐसा ये पावन श्रीमद् भागवत कथा है पहले दिन कथा श्रवण करने के लिए संत शिरोमणि श्री राम गोपाल दास जी महाराज अपने साधु-संतों के साथ पहुंचे कथा श्रवण करने हेतु नगर सहित आसपास के अनेकों श्रद्धालु पहुंचे वहीं
द्वितीय सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ चरण दास महंत पहुंचे इस अवसर पर अनेकों लोग उपस्थित थे चरण दास महंत ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार शिवरीनारायण नगर की गरिमा को देखते हुए विकास कार्य कर रही है पूरे देश विदेश में एक अलग पहचान मिलेगा।
डॉक्टर राजेश्री महंत महराज ने कहा पिछले 2 साल वैश्विक महामारी के चलते आयोजन नही हो पाया इस दौरान अनेकों लोग काल कलवित हो गए
सबकी शांति मोक्ष हेतु यह सात दिवसीय कथा समर्पित है।
भगवान श्री राघवेंद्र सरकार की कृपा से यह धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है
सात दिवसीय आयोजन प्रतिदिन सुबह 9 से 12
दोपहर में 3 से 6 बजे तक सभी कथा श्रवण करने हेतु आमंत्रित है
28 नवंबर को भगवान श्री सीताराम विवाह उत्सव संपन्न होगी
बाजे गाजे के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *