14 दिसंबर से होगी सहसपुर में श्रीमद् भागवत कथा
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहसपुर के शिव चौक में 14 दिसंबर से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन शुरू हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर ग्राम वासियों में उत्सुकता का माहौल है। रामहरी साहू और सेवती साहू ने बताया कि कथाकार भागवताचार्य पंडित देवेंद्र तिवारी लोहरसी है। कथा दोपहर में होगी। जिसमें 14 दिसंबर बुधवार को जलयात्रा, स्थापना, गोकर्ण कथा, 15 गुरुवार को सुकदेव जन्म, परीक्षित जन्म, वराह अवतार, 16 दिसंबर शुक्रवार को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत कथा, 17 शनिवार को आजामिल चरित्र, वामन अवतार, 18 रविवार को रामावतार, कृष्ण अवतार, 19 सोमवार को बाललीला, गोवर्धन पूजा, रुक्मणी विवाह, 20 मंगलवार को 16107 रानियों का विवाह, सुदामा चरित्र, 21 दिसंबर बुधवार को भगवान का परमधाम गमन एवं परीक्षित मोक्ष, तुलसी वर्षा, शोभा यात्रा, 22 दिसंबर दिन गुरुवार को गीता प्रवचन हवन एवं पूर्णाहुति के साथ ही कथा संपन्न की जाएगी।