पहले टेस्ट के दूसरे दिन सर जडेजा ने जड़ा शानदार शतक
THEPOPATLAL भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने 111 ओवर तक 7 विकेट खोकर 465 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 101 रन और आर जयंत यादव 1 रन पर बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जडेजा ने शानदार बैटिंग करते हुए 160 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका ये 11वां शतक है। इससे पहले सर जडेजा ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट के अपने दोनों शतक जडेजा ने नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए लगाए।