जन शिक्षण संस्थान कांकेर द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान कांकेर छत्तीसगढ़ के द्वारा न्यू कम्यूनिटी हॉल कांकेर में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा , जिला जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी, निधि मंडावी सम्मिलित रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन विजय राज अग्रवाल व सुश्री पूजा पाण्डेय की अध्यक्षता में पूर्ण हुआ ।
दीक्षांत समारोह के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के माध्यम से सन 2021 – 22 में जन शिक्षण संस्थान कांकेर के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किये हुये कुल 900 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर आगामी भविष्य में सीखे हुये कौशल प्रशिक्षण को आगे तक ले जाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया गया ।
जन शिक्षण संस्थान कांकेर के माध्यम से सिलाई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने अपना अपना अनुभव बाटा जहाँ यामिनी शांडिल्य ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात वह स्वयं का सिलाई सेंटर चला रही है, सुमन शांडिल्य ने कहा कि वह ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के पश्चात स्वयं का ब्यूटी पार्लर सेंटर चला रही है, सरिता सेन, खिलेश्वरी यादव, भारतीय कोसरिया, प्रमिला साहू ने कहा कि उनको ब्यूटी पार्लर सीखने के पश्चात चरामा में हिमांशु ब्यूटी पार्लर में कार्य प्राप्त हो गया है, गीतांजलि साहू ने बताया कि वह स्वयं का ब्यूटी पार्लर सेंटर चला रही है, भूमिका साहू टिकेश्वर साहू और करीना ने बताया कि नर्सिंग का कोर्स करने के पश्चात उनको श्री राम हॉस्पिटल कांकेर में जॉब प्राप्त हो गया है, इसी प्रकार आर्यन चौरसिया, अंगेश्वरी और गायत्री साहू को कंप्यूटर सीखने के पश्चात कुछ NGO में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी प्राप्त हो गया है, इस प्रकार जन शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर सुश्री पूजा पाण्डेय ने कहा की वह आगे कत्थक प्रयास करेगी कीअधिक से अधिक लाभार्थियों का प्लेसमेंट करवा कर रोजगार प्रदान करवा पाये ।
कार्यक्रम में सहयोगी कर्मचारी जयकुमार कोसरिया, आनंद भगत , संजना लोहानी जी, अशोक पटेल जी, श्रीमती गायत्री पटेल जी, राहुल जी, मधु जी, कमली जी, सुलोचना जी, चंपा सोरी जी, हिया जी, वर्षा जी मयंक हड़प जी, दीपमाला बंजारे जी, चंद्रकांत जी, सुप्रिया हड़प जी, जलज ठाकुर जी, आशीष केरकेट्टा जी, पल्लवी बेशरा जी, सुष्मिता जी, मधुशुदन जी का सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सुश्री स्वेता शर्मा क्षेत्री प्रचार अधिकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, रेहाना तबस्सुम जिला समन्वयक यूनिसेफ, लक्ष्मी सहारे प्रबंधक सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.