स्कूल छोड़ चुके बच्चों और युवाओं के लिए राज्य के 18 स्कूलों में स्किल हब इनिशिएटिव कार्यक्रम शुरू
रायपुर । स्कूल छोड़ चुके बच्चों और युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के 18 स्कूलों में स्किल हब इनिशिएटिव कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नए साल से शुरू होगा। केंद्र सरकार के मानव संसाधन शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत राज्य के 18 स्कूलों में यह कार्यक्रम प्रथम चरण में शुरू होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने स्कूल समय के बाद और साप्ताहिक अवकाश के दिवसों में स्किल ट्रेनिंग के शार्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स को कराया जाएगा।

