जमीन कब्जे के विरोध में उतरे छोटे-छोटे बच्चे,किया सड़क जाम
रायपुर । रायपुर के शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में जमीन के कब्जे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसका विरोध करने अब खुद छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर उतर आए हैं। मामला गोकुल नगर इलाके से लगी श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी से जुड़ा हुआ है। सोसायटी को दी गई 2 एकड़ जमीन पर कब्जे की खबर पाकर शनिवार को पढ़ने वाले सारे स्टूडेंट धरने पर बैठ गए। सड़क जाम कर दी गई और बच्चे नारा लगाने लगे, जमीन पर कब्जा करना बंद करो.. बंद करो..। प्रयास एजुकेशन सोसायटी के लोगों ने बताया कि कुछ वक्त पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोसायटी के दफ्तर के ठीक सामने की 2 एकड़ जमीन बच्चों के नाम की थी, ताकि एक नया भवन बनाया जा सके और बच्चों को खेलने कूदने की जगह मिले। मगर कुछ भूमाफिया ने यहां सड़क बनाना और प्लाटिंग करना शुरू कर दिया। इसी का विरोध यह बच्चे कर रहे हैं अब बच्चों का कहना है कि जब तक जमीन इनके हवाले सही तरीके से नहीं कर दी जाती आंदोलन जारी रहेगा।